Surprise Me!

गांव मे घूम रहे आवारा पशुओ से ग्रामीण परेशान

2021-03-14 2 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे आवारा पशुओ के लिए कितनी भी गौशालाए बनबा दे लेकिन यह सब कागजो पर ही देखनो को मिलता है। जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है। पूरा मामला जनपद शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद के गांव पेहना का है जहाँ आवारा पशुओं के चलते ग्रामीण को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। आवारा पशु गांव मे घूम रहे है जिससे लोगो को निकलने मे काफी दिक्कत होती है यही नहीं यह आवारा पशु गांव मे कई लोगो को घायल कर चुके है। वही जनता का कहना है की गांव मे एक गौशाला बनबा दीं जाए जिससे ग्रामीण को राहत मिले।</p>

Buy Now on CodeCanyon