Surprise Me!

Bihar:बिहार में 9 साल बाद RLSP का हुआ JDU में विलय, देखें रिपोर्ट

2021-03-15 146 Dailymotion

राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) का आधिकारिक रूप से जनता दल यूनाइटेड (JDU) में विलय हो गया. इसके साथ ही बड़े भाई नीतीश कुमार ने छोटे भाई उपेंद्र कुशवाहा को नई जिम्मेदारी दी है. सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा का जेडीयू में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता को विधान परिषद का सदस्य भी बनाया जाएगा. JDU उन्हें राज्यपाल कोटे से MLC बनाएगी. माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की वापसी से जेडीयू कि निगाह 9 फीसदी वोट बैंक पर है, जिसपर JDU की नजर है. <br />#RLSP #JDU #nitishkumar

Buy Now on CodeCanyon