Surprise Me!

पाक का रहस्यमयी समुदाय, जहां के लोग 150 साल तक रहते हैं जिंदा! 80 की उम्र की महिलाएं लगती हैं जवान

2021-03-15 10 Dailymotion

पाकिस्तान के हुंजा घाटी में रहने वाले हुंजा समुदाय के लोग शारीरिक तौर पर इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें शायद ही कभी अस्पताल जाने की जरूरत होती है। इसके अलावा इनका औसत जीवनकाल लगभग 120 सालों का माना जाता है, जो दुनिया के किसी भी देश के किसी समुदाय से ज्यादा है। इनके अनोखे तौर-तरीकों के कारण इनपर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं।<br /><br />#Hunza #HunzaPeople #HunzaGhati

Buy Now on CodeCanyon