Surprise Me!

स्वाट टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा

2021-03-15 4 Dailymotion

स्वाट टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा<br />#Police ne #Bhari matra me #Avaidh sarab pakda <br />फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव के मद्देनजर इस बार होली पर मतदाताओं की खुशामद में शराब पिलाने की तैयारी की जा रही है। इस कारण से डिमांड काफी बढ़ गई है। जिले में शराब माफिया सक्रिय हो गयें है| डिमांड को भुनाने के लिए शराब माफिया अवैध खेप मंगाने लगे हैं। ऐसे ही अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसके चलते भट्टियाँ तो जिले में धधक ही रही है साथ ही साथ अबैध शराब दूसरे प्रान्तों से भी आना शुरू हो गयी है| कड़ी सुरक्षा और पुलिस की हनक के बाद शराब का कारोबार परबान चढ़ रहा है| पुलिस नें एक ट्रक व एक कार को अबैध शराब से भरा हुआ पकड़ा| जिसमे उन्होंने चार पंजाबी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Buy Now on CodeCanyon