Surprise Me!

स्वदेशी जागरण मंच के दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी

2021-03-16 8 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिले सहित अन्य तहसीलों में प्रमुख दायित्व की घोषणा की गई। जिसमें शाजापुर जिले के नए जिला संयोजक अशोक पांचाल को बनाया गया। जिले के विचार प्रमुख विवेक शर्मा एवं संपर्क प्रमुख राधेश्याम विजयवर्गीय को नियुक्त किया गया। देवास विभाग विचार प्रमुख धन सिंह राजपूत को बनाया गया वही शुजालपुर तहसील संयोजक मुकेश पांचाल , गोलाना तहसील संयोजक अरविंद राणे, सह संयोजक राजेंद्र गुजराती, कालापीपल संयोजक ओमप्रकाश राजपूत एवं सहसंयोजक पिंटू परमार को बनाया गया। ग्राम संयोजक किसोनी जनक सिंह राजपूत,अजनई लखन सिंह मेवाडा ,मखावद अर्जुन सिंह राजपूत, रानिबदोड़ रमेश राजपूत , निपानिया देवेंद्र धाकड़,अमलावती कपिल यादव रहे। शुजालपुर नगर संयोजक सुरेंद्र सिंह डोडिया सह सयोंजक दुर्गेश विश्वकर्मा, राकेश परमार,विचार प्रमुख़ धर्मेन्द्र शर्मा व महिला प्रमुख लता राठौर को बनाया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon