ओवरलोड ट्रकों पर चला प्रशासन का डंडा, 31 ट्रक जब्त<br />#overload trucko pr #prasasan ka chala danda <br />भदोही जनपद में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ जिला प्रशासन में बड़ी कार्रवाई की है प्रशासन के अधिकारियों ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 31 ट्रकों को पकड़ा है इन सभी ट्रको में ओवरलोड गिट्टी ,बालू व अन्य सामग्री लदी हुई थी । जिलाधिकारी ने कहा है कि ओवरलोड ट्रकों के संचालन को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।