Surprise Me!

जनसुनवाई में 78 आवेदन प्राप्त

2021-03-16 10 Dailymotion

<p>शाजापुर, 16 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 78 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर दिनेश जैन, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एस.एल. सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।       जनसुनवाई में मुख्य रूप से दुपाड़ा के जमना प्रसाद ने कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुएं निर्माण की राशि प्रदान करने, झोकर के रमेशचंद्र ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने, बावलियाखेड़ी के प्रेमसिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा वर्ष 2019-20 की राशि प्रदान करने, लड़ावद की मांगीबाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पुनः चालू कराने, अभयपुर के लालसिंह ने परिजन की आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, भैसरोद के ग्राम वासियों ने बड़ा तालाब एवं नहर का जीर्णोद्धार करवाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा भी विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों के आवेदन दिये गये हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon