Surprise Me!

बाबा रामदेव अवतार दूज पर हुआ महाआरती, भंडारा

2021-03-17 5 Dailymotion

<p>शाजापुर- श्रीराम मंदिर के पास सलसलाई में अजमल घर अवतार बाबा रामदेवजी के मंदिर में प्रति माह में अमावस्या के बाद आने वाली दूज को अवतार के रूप में मनाई जाती है। बाबा ने अवतार लिया रुणीजा पोखरण राजस्थान में श्रावण भादौ में जाने वाले भक्तों को लेकर यहां समिति भंडारा भी आयोजित करती है उसी समिति द्वारा प्रति दूज को बाबा अजमल घर अवतार के दरबार में रात 8.30 पर ढोल बैंड बाजे आतिशबाजी के साथ महाआरती की गई। आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। पुजारी लखनपुरी गोस्वामी द्वारा बाबा रामदेव की महाआरती की गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon