जल संरक्षण के लिए 'जल मैराथन' हुआ रवाना<br />#Jal sanrakshan ke liye #Jal mairathon rVana <br />भदोही जल संरक्षण के लिए आज जल मैराथन भदोही से लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन में धावक नायब बिंद और साइकिलिस्ट मुरलीधर भदोही से प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए पांच दिनों में लखनऊ पहुंचेंगे। मैराथन के दौरान जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह मैराथन जिला प्रशासन द्वारा आज रवाना किया गया है।