Surprise Me!

आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला रेल यात्री का ट्रेन में कराया प्रसव

2021-03-17 15 Dailymotion

आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला रेल यात्री का ट्रेन में कराया प्रसव<br />#Mahila ne #Train me #Bacche ko diya janm <br />खबर चंदौली से है रेलवे द्वारा आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल की एक टीम मेरी सहेली के नाम से बनाई गई है । ताकि रेलवे में सफर कर रही महिला यात्रियों को हर सम्भव मदद दी जा सके । रेलवे का ये प्रयास आज उस वक्त सार्थक हो गया । जब दिल्ली हावड़ा रेल रूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने एक महिला रेल यात्री का प्रसव कराया। महिला पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से अनुग्रह नारायण रोड जा रही थी।

Buy Now on CodeCanyon