Surprise Me!

सप्त दिवसीय भागवत कथा में परीक्षित प्रसंग पर कथा व्यास श्रोताओं को मोहा

2021-03-18 1 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में तहसील बीकापुर के सहावा तुमेदार के पुरवा में सप्तदिवसीय श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिन कथाव्यास पंडित राकेश पान्डे द्वारा राजा परीक्षित की कथा सुनाते हुए बहाई श्रोताओं में प्रेम रस की धारा श्री मद भागवत कथा श्रवण को मानव के मुक्ति का धाम बताया श्री मद भागवत कथा के श्रवण से राजा परीक्षित भी पाप से मुक्त हुए कथा के आयोजक रमेश यादव प्रमुख यजमान रहे रामचंद्र यादव क्षेत्रीय हजारों लोगों के साथ भक्ति भाव से कथा श्रवण करते देखे गए कथा पर मंचासीन पाठ वाचक आचार्य इंद्रजीत उपाध्याय आचार्य ललित शुक्ला आचार्य पुनीत पांडे आचार्य हनुमान दास पंडित अनूप पान्डे संगीतमय कथा को अपना ध्वनि प्रदान कर रहे मनोज शास्त्री गोपाल शर्मा सनी शर्मा कथा को श्रवण कर रहे भक्त गण भक्ति रस की चासनी में तैरते नजर आए।</p>

Buy Now on CodeCanyon