Surprise Me!

अभिनेता सलमान खान व निर्देशक सतीश कौशिक के खिलाफ आजमगढ़ में परिवाद दाखिल

2021-03-18 6 Dailymotion

अभिनेता सलमान खान व निर्देशक सतीश कौशिक के खिलाफ आजमगढ़ में परिवाद दाखिल<br />#Salman #Satishkaushik #Kekhilaf #Mukadama #Darz <br />आजमगढ़ जिंदा मृतक की कहानी पर बनी फिल्म ‘कागज‘ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के रिलीज के पहले से ही लालबिहारी मृतक निर्माता व निर्देशक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते रहे हैं। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो उन्होंने फिल्म के कुछ सीन पर नाराजगी जताते हुए फिल्म निर्माता सलमान खान और निर्देशक सतीश कौशिक के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। इसमें निर्माता और निर्देशक पर अछूत शब्द का प्रयोग कर दलितों को अपमानित करने तथा न्यायालय व अन्य सरकारी संस्थाओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगवाकर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया है।<br />

Buy Now on CodeCanyon