कोयला खदान में दो ट्रकों में लगी भीषण आग<br />#koel khadan me #2 truck me #lagi bhisan aag <br />खबर सोनभद्र से है यहां शक्ति नगर थाना क्षेत्र में स्थित नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की खड़िया कोयला परियोजना में कोयला लोड करने आई दो ट्रकों में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषड़ आग लग गई। बताया जाता है कि दोनों ट्रकों मैं अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद खड़िया कोयला परियोजना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।