Surprise Me!

जुए के अड्डे पर मक्सी पुलिस की दबिश पुलिस को देख भाग गए जुआरी

2021-03-18 7 Dailymotion

<p>शाजापुर। मक्सी थाना पुलिस ने गत दिवस जुए के अड्डे पर कार्यवाही की किंतु अधूरी तैयारी से दबिश के लिये पहुंची पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगने से रह गई। दरअसल मौके पर बड़े पैमाने में जुआ संचालित हो रहा था और 2 दर्जन से अधिक जुआरी मौके पर मौजूद थे। गिनती के चार पुलिसकर्मी कार्यवाही के लिए पहुंचे थे जिसके चलते पुलिस के सामने से ही कई जुआरी भाग गए। मामले में पुलिस के हाथ 6 जुआरी और साढ़े ₹4000 लगे हैं। जबकि करीब 20 जुआरी मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि मौके से भागे कुछ जुआरियों के दो पहिया वाहन पुलिस मौके से ले आए। जिन्हें थाने पर खड़ा कराया गया है, मामले में मक्सी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon