पीएम आवास के प्रमाण पत्र वितरण के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का हुआ अनावरण<br />#Pm awash #Praman patra vitran #Pt dindayal upadhayay #Murti Anavaran<br />समूचे उत्तर प्रदेश के साथ आज महोबा में क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रदेश के नंबर वन ब्लॉक जैतपुर ब्लॉक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण किया गया । इस मौके पर जैतपुर ब्लॉक प्रमुख रचना सोनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत करीब 700 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गए । इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के मंत्री अशोक जाटव ने पंडित श्री दीनदयाल उपाध्याय नव निर्मित पार्क में मूर्ति का अनावरण कर जिले को बड़ी सौगात दी है।