Surprise Me!

इस वजह से युवक चढ़ा पानी टंकी पर

2021-03-18 6 Dailymotion

इस वजह से युवक चढ़ा पानी टंकी पर<br />#Is wajsh se #Yuvak chadha #Pani Tanki par <br />भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया । मत्स्य पालन के पट्टे में धांधली का आरोप लगाते हुए युवक पानी की टंकी पर चढ़ा था वहीं अधिकारियों का कहना है कि युवक गलतफहमी की वजह से पानी की टंकी पर चढ़ा जिस पट्टे को लेकर वह आरोप लगा रहा है वह पट्टा अभी तक किसी को आवंटित नहीं किया गया है। आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त किया गया था।

Buy Now on CodeCanyon