Surprise Me!

कालीसिंध में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

2021-03-19 6 Dailymotion

<p>शाजापुर। कालीसिंध नगर में 25 फरवरी से कालीसिंध क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई थी। जिसका समापन 17 मार्च को किया गया। इसमें देवास, शाजापुर, टिटोडी खेड़ा सांवेर, पीपलरावा, इंदौर, कौन आदि टीमों ने भाग लिया था। सेमीफइनल मैच टिटोडीखेड़ा और बकसूखेड़ी के बीच खेला गया, जिसमें बक्सूखेड़ी ने विजय होकर फाइनल में प्रवेश किया तथा फाइनल मैच बक्सूखेड़ी और कालीसिंध के मध्य खेला गया। जिसमे बक्सूखेडी विजय रही तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया और कालीसिंध टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीम को 21000 रुपये का प्रथम पुरुस्कार कालीसिंध क्रिकेट क्लब द्वारा दिया गया और द्वितीय पुरुस्कार 11000 जनपद प्रतिनिधि भेरूलाल सौराष्ट्रीय की तरफ से दिया गया। टूर्नामेंट में मैन आफ द सिरीज महेश राठौर रहे और फाइनल के मेन ऑफ द मैच राकेश रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon