Surprise Me!

शाजापुर जिले में बढ़ेगी प्रॉपर्टी की गाइडलाइन, खरीदना होगा महंगा

2021-03-19 11 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिले में प्रापर्टी खरीदना मंहगा हो जाएगा। दरअसल गाइड लाइन की दरों में 18 फीसद तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। प्रस्तावित गाइड लाइन को जिला स्तर से फायनल कर भोपाल भेजा जा रहा है। वहां से जारी होने वाली गाइड लाइन के मान से जिले में 1 अप्रैल से रजिस्ट्री होना शुरू हो जाएगी। जिले में सबसे ज्यादा राजस्व कमाने वाले विभागों में पंजीयन विभाग शामिल है। सालाना करोड़ों रुपए की आमदनी शासन को होती है। दरअसल, प्रापर्टी के सौदे का पंजीयन इसी विभाग के माध्यम से होता है। खरीदी पर स्टाम्प शुल्क व अन्य शुल्क लगता है इससे ही शासन के खजाने में राजस्व आता है। दरों का निधारण गाइड लाइन के मान से होता है। गाइड लाइन में प्रॉपर्टी की तरह रहती है।</p>

Buy Now on CodeCanyon