Surprise Me!

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

2021-03-19 35 Dailymotion

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह ने पहुंचाया सलाखों के पीछे<br />#Social media par #Famous hona #Yuvak ko pada #Mahanga <br />सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवा कुछ भी करने को तैयार रहते है, कोई अवैध हथियारो दबंग छवि को दिखा फेमस होना चाहता है, तो कोई पुलिस को गाली देकर। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 49 का है जहाँ एक युवक कार चलाते हुए पुलिस को देखकर गाली देता रहा और दूसरा दोस्त उसका वीडियो बनाता रहा और फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब युवक को अपनी गलती को स्वीकार कर रहा है।

Buy Now on CodeCanyon