6 साल की मासूम चला रही पूरा घर का खर्च<br />#6saal ki masoom #Chala rahi hai #Ghar ka kharcha <br />कहते हैं बचपन हर गम से अंजाना होता है, लेकिन गरीबी की मार बहुत सारे बच्चों को छोटी उम्र में ही दो जून की रोटी कमाने के लिए ऐसे काम करने को मजबूर कर देती है जिसे देखकर हम और आप हैरत में पड़ जाते हैं। पढ़ने लिखने की उम्र में कई बच्चें सड़कों पर जद्दोजहद करते देखे जाते हैं। सड़क के किनारे अक्सर छोटे मासूम बच्चे जिस तरह के कारनामे दिखाते मिल जाते हैं वह आपके और हमारे वश के बाहर की बात है। छत्तीसगढ़ की जाति विशेष की एक ऐसी ही बच्ची फर्रुखाबाद में परिवार की आजीविका का साधन बनी हुई है। छत्तीसगढ़ का जाति विशेष परिवार यहां पहुंचा, जो करतब के सहारे आजीविका चला रहा है। परिवार की 6 वर्षीय हिना ने फर्रुखाबाद आईटीआई चौराहे में रस्सी पर चलने के साथ तरह-तरह के करतब दिखाए।