Surprise Me!

सरकार के चार साल हुए पूरे प्रभारी मंत्री ने गिनाए सरकार के काम

2021-03-19 1 Dailymotion

सरकार के चार साल हुए पूरे प्रभारी मंत्री ने गिनाए सरकार के काम<br />#Sarkarke4saal pure #prabharimantri ne #ginaye kaam <br />उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में पहुंचे जहां पर प्रभारीमंत्री ने विकास पुस्तिका का विमोचन किया और विकास कार्यो लगी प्रदर्शनी को भी देखा। गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मोहसिन रजा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने आगे कहा कि, चार वर्षों में जबकि एक वर्ष कोरोना काल मे चला गया बावजूद इसके चार वर्षों में जो चौमुखी विकास हुआ है उत्तर प्रदेश का मुझे लगता है पिछले चार-पांच दशक में इतना अच्छा विकास कभी नही हुआ उत्तर प्रदेश का। उन्होंने कहा आप सब देख रहे हैं, उत्तर प्रदेश ही नही पूरा देश देख रहा। यहां तक कोरोना काल की बात करें तो डब्लूएचओ भी उत्तर प्रदेश की प्रशंसा कर रहा है।

Buy Now on CodeCanyon