योगी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को भाजपा मंत्री ने गिनाया<br />#Yogi sarkar ke #4 saal pure #Bole mantri <br />उत्तर प्रदेश मैं योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर शासन के निर्देश पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार की योजनाओं का गुणगान किया गया | इस मौके पर महोबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश, सदर विधायक राकेश गोस्वामी और चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत के साथ आला अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत, सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन,मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।