Surprise Me!

सीतापुर में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने की आत्मकहत्याु, पुलिस बना रही थी समाझौते का दबाव

2021-03-20 9 Dailymotion

<p>सीतापुर: इमलिया सुल्तानपुर के एक गांव में शोहदे से आजिज आकर किशोरी छात्रा ने शनिवार भोर घर में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि किशोरी को स्कूल आते-जाते रास्ते में गांव का युवक परेशान करता था। 17 मार्च को वह अपनी मां के साथ स्कूटी से स्कूल से लौट रही थी। काजी कमालपुर में स्कूटी खड़ी कर मां किसी कार्य से सीएचसी गई थी। इसी बीच गांव का युवक मौके पर आ धमका और छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा था। छात्रा इसी मामले से काफी परेशान थी। हालांकि उसकी आशा बहू माने इस मामले की शिकायत थाने पर की थी लेकिन, पुलिस की तरफ से कार्रवाई शून्य रही। जिसका नतीजा यह रहा कि छात्रा ने खुदकशी कर ली है। 15 वर्षीय छात्रा सीतापुर में पढ़ने के लिए अधिकतर‌ अपनी मां के साथ स्कूटी से आती जाती थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हुई छेड़खानी की घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने लड़के से पूछताछ भी की। बाद में पीड़ित परिवार पर सुलह-समझौते के दबाव बनाया जाने लगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon