Surprise Me!

अवैध तरीके से बनाई गई 65 लाख की संपत्ति जब्त

2021-03-20 40 Dailymotion

अवैध तरीके से बनाई गई 65 लाख की संपत्ति जब्त<br />#Avaidh tarike se #banaigyi #65lakhki #ampatijabt <br />सुलतानपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है । पुलिस ने इस अभियान में अपराध से कमाई ब्लैक मनी से अर्जित की गई संपत्ति पर जोरदार हथोड़ा मारते हुए 65 लाख की संपत्ति जब्त की है । एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि की है। 17 जून 2020 को कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज में हुई प्रधान पति की हत्या में वांछित आरोपियों से अपराध के बल पर अर्जित की गई 6500000 ₹10000 की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की गई है । इस मामले में इसी थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के इकबाल उर्फ बालू ,खुर्शीद आलम, गुलाम मस्करी तथा जाकिर हुसैन उर्फ जग्गू को नामजद किया गया था।

Buy Now on CodeCanyon