2022 चुनाव में रथ और साईकिल का होगा साथ - अखिलेश यादव<br />#2022 chunav me #Rath aur cycle hoga #Sath #Akhileshyadav<br />मथुरा दो दिवसीय दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दौरे के दूसरे दिन श्रीधाम बरसाना पहुंचे। राधा रानी के दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि 4 साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश में विकास कार्य नहीं हुए। समाजवादी पार्टी ने जो विकास की बयार चलाई थी उसी बयार में भाजपा के लोग बह कर उद्घाटन और शिलान्यास कर रही हैं।