Surprise Me!

संदिग्ध परिस्थितियों‌ में हाल में मिला मजदूर

2021-03-20 7 Dailymotion

संदिग्ध परिस्थितियों‌ में हाल में मिला मजदूर<br />#is haal me mila #Majdoor #macha hadkamp <br />मथुरा सुरीर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर मजदूर का शव लटका मिला। परिजनों ने लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। बता दें कि भूदेव पुत्र नथ्थी भगत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बेरा गांव लोहई के समीप ईट भठ्ठा पर अपने परिवार के साथ ईट पथाई का कार्य कर अपने बच्चों का लालन पालन करता था। शुक्रवार की सुबह कुमरपाल निवासी लोहई के खेत पर खड़ी बबूल के पेड़ पर भठ्ठा मजदूरों ने शव लटका देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई।<br />

Buy Now on CodeCanyon