जब पूर्व मुख्यमंत्री को भा गया वृंदावन की दुकान का कुल्लड़ वाला दूध<br />#Jab purvcm ko #Bha gya #Vrindavan ka doodh <br />मथुरा दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक अलग ही अंदाज में दिखे। वृंदावन की गलियों में घूमते दिखे। वही अखिलेश यादव को गलियों में घूमते देख लोगों ने उनके साथ सेल्फ़ी लेने की होड़ मच गई। अखिलेश यादव देर शाम जब अचानक रंगनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुंचे तो हर कोई अचंभित हो गया। वह यहां घूमते हुए यकायक ही कढ़ाई का दूध बेचने वाली दुकान पर रुक गए और दुकानदार से कुलहद वाला दूध पीने को मांगा और दूध पीते देख जनता रोड पर इकट्ठी हो गई। अखिलेश यादव ने दुकान और दूध की जमकर तारीफ़ की। सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का यह अंदाज जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।