Surprise Me!

अपराधियों के अवैध रूप से बने दो मकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज किया

2021-03-21 17 Dailymotion

<p>शाजापुर। रुलकी कंजर डेरे में आज प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों के अवैध रूप से बने दो मकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया सुबह से शुरू हुई इस पूरी कार्रवाई के दौरान आसपास के 6 थाना क्षेत्रों का बड़ी संख्या मे पुलिस बल यहाँ तैनात रहा,हालांकि कार्रवाई से पहले ही डेरे में मौजूद तमाम लोग मौके से भाग गए थे और सभी मकान पूरी तरह खाली थे तोड़े जाने वाले यह दोनों मकान प्रेमा कंजर और शिशुपाल कंजर नाम के अपराधियों के बताये जा रहे है गोरतलब है कि शाजापुर सहित कई जिलों में वाहन चोरी और लूट जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल कई नामी अपराधी रुलकी गांव के पास बने इन डेरों में रहते है और आए दिन आसपास के जिलों कि पुलिस भी यहां दबिश देती रहती है कई बार कार्रवाई के दौरान पुलिस और कंजरों का आमना सामना भी हो चुका है इसी को देखते हुए आज बड़ी संख्या में हथियारों से लैस पुलिसबल को तैनात किया गया था हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही तमाम लोग घर गृहस्थी का पूरा समान छोड़ कर यहाँ से भाग निकले थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon