यमुना आरती में भाग लेना मेरा परम सौभाग्य - उदय भान सिंह<br />#Yamuna aarti me #pahuche #Udaybhan singh <br />मथुरा कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में निरिक्षण के दौर ब्रम्ह ऋषि देवरहा बाबा घाट पर चंद्रोदय मंदिर द्वारा आयोजित यमुना आरती में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उघोग श्री उदयभान सिंह भाग लेने पहुंचे। यमुना आरती करने के पश्चात उन्होंने कहा कि इस यमुना आरती में भाग लेना मेरा परम सौभाग्य है।