Surprise Me!

लूट का आरोपी शिव पूजन आला माल के साथ गिरफ्तार

2021-03-22 6 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना रूदौली पुलिस ने लूट के आरोपी शिव पूजन को आला मल के साथ पकड़ा। मो0अरशद पुत्र सनाउल्ला की लिखित तहरीरी सूचना पर पंजीकृत मु.अ.सं.126/21धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये आरोपी शिवपूजन पुत्र बिरजू उर्फ बृजलाल नि.ग्राम छोटी खरहटी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा व कुद्दन उर्फ सुभाष पुत्र निवरे नि.ग्राम बल्दूपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा की गिरफ्तारी हेतु इनके सीडीआर व कैफ रिपोर्ट से उनके लोकेशन पर लगातार दबिश दी गयी। आरोपीगणगिरफ्तारी के डर से अपनी लोकेशन बदलते रहे। पुलिसटीम उनके सभी लोकेशन पर लगातार दबिश दे तीरही।प्राप्त लोकेशन पर उ0नि0 संतोष कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भेलसर द्वारा मय पुलिस बल के लूट के वाछिंत शिवपूजन पुत्र बिरजू उर्फ बृजलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।प्रभारी निरीक्षक कोतवालीरूदौली के कुशल निर्देशन में प्रकाश में आये वांछित आरोपी शिवपूजन पुत्र बिरजू उर्फ बृजलाल को लगातार दबिश के बाद हिनाब्रिकफील्ड पकड़िया से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामातलाशी से आरोपी शिवपूजन के कब्जे से लूट के 15000 रूपये व एक अददतमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।</p>

Buy Now on CodeCanyon