Surprise Me!

पड़ोसी के ट्रक का फोटो खींचकर व्हाट्सएप करने के विवाद में मारपीट, 5 पर मामला दर्ज

2021-03-22 11 Dailymotion

<p>शुजालपुर। ड्राइवर का काम करने वाले व्यक्ति द्वारा अपने सेठ के कहने पर पड़ोसी के ट्रक का फोटो खींचकर व्हाट्सएप करने के विवाद में फोटो खींचने वाले व्यक्ति के साथ ट्रक चालक के परिवार ने धारदार हथियारों के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। मंडी पुलिस के अनुसार ग्राम भूगोर की सीमा में लगने वाले शिवपुरा बस्ती निवासी कैलाश पिता गोवर्धन सिंह ड्राइवरी का काम करता है और उसके पास दोपहर 1 बजे सेठ मल्लिकार्जुन का फोन आया और ट्रक चालक शकील पिता बाबू खां के शुजालपुर में होने के बारे में मौखिक रूप से चर्चा कर जानकारी मांगी। पास में ही रहने वाले शकील के शुजालपुर में होने की सामान्य जानकारी कैलाश ने अपने सेठ को दी और उसके कहने पर शकील द्वारा चलाए जाने वाले ट्रक का फोटो व्हाट्सएप पर खींच कर डाल दिया। फोटो भेजने के बाद शकील को पता चलने पर कैलाश के घर में घुसकर शकील व उसके परिवार के लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की, जिससे कैलाश को जगह-जगह चोट आई है। पुलिस ने फरियादी कैलाश की रिपोर्ट पर आरोपी बाबू खा, शकील, नवीनूर तथा दो अन्य महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon