योगी सरकार के 4 साल पुरे होने के बाद प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र <br />#Yogi sarkar ke 4saal pure #Prabhari mantri ne #Bante praman patra <br />सरकार के 4 साल पूरा होने पर जनपद में प्रभारी मंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा था। और इसी वितरण के दौरान बंजारीपुर ग्राम सभा के मुसहर समाज के वह लोग भी पहुंच गए जिनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है और इन लोगों को पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी के द्वारा इनके आवास की चाभी देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन इन लोगों को जब चाभी नहीं मिला तब इन लोगों ने अपना दर्द प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सहित जिलाधिकारी ,विधायक और अधिकारियों को अपने आवास में घटिया निर्माण की बातें बताइ। प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी का माथा ठनका और प्रभारी मंत्री ने इन आवासों की जांच का निर्देश दे दिया।