Surprise Me!

कुँवर खुशवकत राय स्कूल मे फागुन उत्सव मनाया

2021-03-22 6 Dailymotion

<p>इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की अध्य्क्ष सपना कक्कड़ और सचिव विभा श्रीवास्तव ने चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता के मार्गनिर्देशन मे कुँवर खुशवकत राय स्कूल मे फागुन उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम का संचालन कुमकुम गुप्ता , समता मेहरोत्रा, विभा सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब मेंबर अरुणा अग्रवाल और शालिनी गुप्ता द्वारा गेम कराए गए साथ ही होली से संबंधित हाउसी अमृता मेहरोत्रा द्वारा कराई गई। कार्यक्रम मे सदस्यों को टाइटल समता और अरुणा के द्वारा दिए गए। समता मेहरोत्रा ने पिछले 9 सालों के प्रेसिडेंट को अपनी तरफ से स्पेशल टाइटल ढोल पर मस्ती के साथ डांस करते हुए दिया जिस ने कार्यक्रम मे रौनक ला दी।कार्यक्रम को सफल बनाने मे कनक , पूर्णिमा , सारिका का योगदान रहा। कार्यक्रम में गेम मे जीतने वालो को गिफ्ट क्लब की तरफ से दिए गए। साथ ही फूलों की होली,सेल्फी कार्नर, ढोल पर डांस ने कार्यक्रम मे समा बांध दिया सदस्यों की बड़ी संख्या ने कार्यक्रम मे सेल्फी और डांस के साथ खूब मस्ती की कार्यक्रम का अंत चाट और गुझियों के साथ और मस्ती के साथ हुआ। अंत मे क्लब अध्य्क्ष सपना कक्कड़ के द्वारा सभी उपस्थित। </p>

Buy Now on CodeCanyon