<p>शाजापुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी विकास अंतर्गत संचालित विशिष्ट संस्थाओं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (हिन्दी माध्यम) एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), कन्या शिक्षा परिसर (हिन्दी माध्यम), आदर्श आवासीय विद्यालय (हिन्दी माध्यम) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाना प्रस्तावित है। जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर से एवं विभागीय वेबसाईट https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर 31 मार्च 2021 को सायं 5.00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।</p>