Surprise Me!

जलालाबाद पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा

2021-03-23 4 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव शाहपुर में छापा मारा जिसमें एक मकान के अंदर अवैध रूप से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा। मौके से देसी तमंचा बंदूक की मरम्मत व निर्माण करते हुए तथा पुराने दगे हुए कारतूसओं को भरते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर ,एक अदद अधबना तमंचा 315 बोर, कारतूस जिंदा 315 बोर ,26 अदद खोखा कारतूस 12 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर चार जिंदा कारतूस 12 बोर,दो अदद 12 बोर बंदूक देसी की चाप ,दो छोटी-बड़ी हथौड़ी, लकड़ी में छेद करने वाली बर्मा , आरी और पटाखे में भरने वाला बारूद बरामद किया ।इस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसमें छह तमंचे कारतूस बरामद किए गए ।इस संबंध में एक महिला सहित पांच लोगों को जेल भेजा गया ।जिसमें आदेश , श्रीमती सीमा ,विपिन ,वीरेंद्र ,संदीप ,अखिलेश एवं उदय प्रताप सिंह शामिल हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon