Surprise Me!

मंडी में 15 दिन में 10 रुपये किलो तक कम हुए प्याज के दाम

2021-03-23 3 Dailymotion

<p>शाजापुर। शहर के टंकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी में आलू, प्याज व लहसुन की आवक बेहतर हो रही है। प्याज की बात करें तो 15 दिनों में दाम 10 रुपये किलो तक दाम टूट गए हैं। इधर यहां से प्याज बड़ी मंडियों में भी जा रहा है। इधर आने वाले दिनों में प्याज की आवक और बढ़ना है। जिले में प्याज, लहसुन व आलू की फसल इस बार बेहतर स्थिति में रही है। अनुकूल मौसम के चलते उत्पादन भी बेहतर होना है। प्याज की फसल तो खेतों से निकलकर मंडियों में विक्रय के लिए आ रही है। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को मंडी खुली तो आवक शनिवार से ज्यादा रही। इसके चलते खासी चहल-पहल नजर आई।</p>

Buy Now on CodeCanyon