Surprise Me!

ग्राम मीतेरा में 24 मार्च से 7 दिवसीय श्री राम गो कथा का आयोजन

2021-03-23 19 Dailymotion

<p>शाजापुर। अकोदिया क्षेत्र के ग्राम मीतेरा में 24 मार्च से 7 दिवसीय श्री राम गो कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम ईश्वर परमार एवम समस्त ग्रामवासियो के नेतृत्व में कराया जा रहा है। कलश यात्रा कल सुबह 9. बजे से एलम सिंह परमार के वाड़ा से प्रारंभ होकर वापस यही आकर सम्पन्न होगी । दोपहर 12 से 4 बजे तक प्रवचन साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी के द्वारा किया जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon