Surprise Me!

बेजुबान प्राणियों के लिए पानी पीने के लिए रखी पानी की टँकी

2021-03-24 19 Dailymotion

<p>शाजापुर। लायंस इंटरनेशनल महिला क्लब त्रिवेणी द्वारा बेजुबान प्राणियों के लिए पानी पीने के लिए नगर में 7 स्थान फूलखेड़ी हनुमान मंदिर, कालिका माता मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर बेरछा रोड, आदर्श कॉलोनी गली 3 नंबर, विजयनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, धान मंडी महूपुरा पर सीमेंट की टंकियां रखी गईं। मकानों की छत एवं बगीचों के पेड़ पर गौरैया को पानी पीने के लिए 100 परिवारों को सकोरे का वितरण सदस्यों द्वारा किया गया। जल संरक्षण के लिए पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम ज्योति रिणवा, द्वितीय भारती जैन, तृतीय अंजू सिकरवार रहीं। अंजू सिकरवार एवं अर्चना चौहान ने लघु नाटिका के वीडियो बनाकर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष कीर्ति झाला, कविता दुबे, अनिता भावसार, कीर्ति जैन कविता पुणतांबेकर, सपना शर्मा, संध्या शर्मा, अर्चना चौहान के अतिरिक्त कॉलोनी के चंदा शिवहरे, डिंपल जयसवाल, रेखा भटनागर, मधुर सक्सेना अंजू भावसार आदि उपस्थित थीं।</p>

Buy Now on CodeCanyon