Surprise Me!

बाइक सवार भाई-बहन को बोलेरो ने मारी टक्कर

2021-03-24 2 Dailymotion

बाइक सवार भाई-बहन को बोलेरो ने मारी टक्कर<br />#bolero ne #bikesawarko #mari takker <br />गाजीपुर के सदर कोतवाली और सुहवल थाना इलाके के बीच गंगा पर बने हमीद सेतू के बीचों-बीच बोलेरो ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की भाई- बहन पुल के बीचों-बीच अधमरा अवस्था में काफी देर तक पड़े रहे। लेकिन आने जाने वाले राहगीर दोनों को सड़क पर पड़े देखते रहे। काफी देर बाद दोनों थाने की पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं राहगीरों ने बताया कि गंगा पर बने हमीद सेतू पर बिखरे बालू की वजह से बाइक का अगला चक्का फिसल गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई।

Buy Now on CodeCanyon