Surprise Me!

साहब...अब बुढ़ापे में कहां जाऊं, लड़के घर से निकाल रहे हैं

2021-03-24 7 Dailymotion

साहब...अब बुढ़ापे में कहां जाऊं, लड़के घर से निकाल रहे हैं <br />#Sahab #kaha jaun #Bacche #ghar se nikal rahe hain<br />ललितपुर जब एक संभ्रांत परिवार का वृद्ध पथराई आंखों के सहारे अपने हाथों में एक शिकायती पत्र लेकर लाठी टेकता हुआ धीरे-धीरे पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचा और उसने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसके लड़के बच्चे उसे घर में रखने को तैयार नहीं वह उसे घर से बाहर निकाल रहे हैं अब में इस उमर में कहां जाऊं तो शायद उस बुजुर्ग की बात का जवाब किसी के पास नहीं था। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया। मामला थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी धौर्रा के स्थानीय कस्बे का है।

Buy Now on CodeCanyon