Surprise Me!

दुधवा के बाघों-तेंदुओं की भी होगी कोविड जांच

2021-03-24 4 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी।अब दुधवा के बाघों और तेंदुओं की भी कोविड जांच होगी। किसी हादसे के शिकार, रेस्क्यू किए गए बाघों और तेंदुओं की यह जांच कराई जाएगी। पहली बार खीरी में हाल ही में मृत मिले बाघ के शव का पोस्टमार्टम करने से पहले उसकी कोविड जांच की गई है। इसी तरह से दुधवा नेशनल पार्क में मिले एक नर बाघ का भी पोस्टमार्टम कराने से पहले कोविड जांच कराई गई है। दोनों ही जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।दुधवा नेशनल पार्क में मृत मिले वन्यजीवों और रेस्क्यू के दौरान पकड़े गए वन्यजीवों की कोविड-19 जांच कराया जाना शुरू कर दिया गया है। इसमें सबसे पहले मोहम्मदी वन रेंज में पांच साल के मिले नर बाघ के शव को बरेली आरबीआरआई भेजने से पहले यह जांच हुई। इस बाघ का बरेली में ही पोस्टमार्टम भी कराया गया है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ समीर कुमार ने बताया की मृत बाघ की हुई कोविड-19 नेगेटिव निकली है। वहीं अभी हाल ही में दुधवा नेशनल पार्क में नर बाघ के शव को भी बरेली भेज कर कोविड-19 कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon