Surprise Me!

शाहजहांपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित बस खाई में पलटी, 2 लोगो की मौत, 7 लोग घायल

2021-03-25 11 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुरुवार की सुबह तड़के हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर पलटी और पेड़ से जा टकराई जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए जिसमें 2 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। यह पूरा मामला देर रात नेशनल हाईवे पर ग्राम फिरोजपुर की मोड़ के पास का है जहां एक अनियंत्रित मिनी बस खाई में पेड़ से जा टकराई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडे कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वही 112 पीआरबी के आदित्य चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बस और पेड़ के बीच में फंसे हुए घायलों को निकालने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बस को बाहर निकालने के लिए हाइडरा और जेसीबी मशीन की सहायता ली गई। लेकिन दुर्भाग्यवश जब तक घायलों को बाहर निकाला जाता एक घायल गणेश और एक अज्ञात की मौत हो चुकी थी।अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon