जयपुर। बिलकुल शांत वातावरण। शुद्ध हवा। चारों तरफ रेत ही रेत। बीचों-बीच झील। आस-पास खेजड़ी के पेड़ और झौपड़े। दिल के झरोखे सी यह जगह है खींवसर सैंड ड्यून्स विलेज। इस गांव के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।<br /><br />