<p>आनन फानन भरे गये लखनऊ बलिया राजमार्ग के गड्ढे सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की मेहनत लाई रंग बीते दिनों लखनऊ- बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के टांटियानगर चौराहे के पास हुए बड़े बड़े गढ्डों से लोगों का आवागमन दूभर हो रहा था।।आये दिन राहगीर इन गढ्ढो में गिरकर लोग चोटिल हो रहे थे। स्थानीय लोगों समेत तमाम राहगीरों ने इसकी शिकायत सांसद मेनका गांधी और उनके प्रतिनिधि रणजीत कुमार से की थी।जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर सड़क मार्ग दुरुस्त कर गड्ढो को तत्काल सही करने का निर्देश दिया था। रणजीत कुमार के फोन करते ही हरकत में आये लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन में रातों रात काम शुरू कराया और सड़क के गढ्ढों को गढ्डा मुक्त करवाया। सांसद की पहल पर हुई इस कार्यवाही से स्थानीय लोगों के साथ साथ वाहन सवारों व राहगीरों ने सांसद मेनका गांधी और उनके प्रतिनिधि रणजीत कुमार का आभार व्यक्त कर रहे है।</p>