29 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार<br />#Police cheking me #29kilogram ganja #Baramad <br />खबर चंदौली से है आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए चंदौली पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है और लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है इस क्रम में धानापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओदरा-गारोपुर गांव से एक युवक की दुकान के पास स्थित करकट नुमा मकान से 29 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है । बरामद गांजा के कीमत पुलिस के अनुसार एक लाख से अधिक बताई गई । इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया । वही पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।