Surprise Me!

पं.दीनदयाल जंक्शन पर डिस्पोजल थाली को धोकर दुबारा खाना बेचने का वीडियो वायरल

2021-03-25 5 Dailymotion

पं.दीनदयाल जंक्शन पर डिस्पोजल थाली को धोकर दुबारा खाना बेचने का वीडियो वायरल<br />#Pt dindayal upadhay station #Foods bechnewalo ki #sacchai samne <br />खबर चंदौली से है रेलवे के सफर के दौरान अगर आप ट्रेन में खाना खरीद कर खा रहे हैं या फिर किसी बड़े रेलवे स्टेशन पर खाना खरीद कर खा रहे हैं तो हो सकता है कि आपको जिस डिस्पोजेबल प्लेट में खाना दिया गया हो । वह पहले से ही यूज़ की गई हो ।ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि ऐसा ही एक मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर सामने आया है । जिसमें एक खानपान सेवा के स्टॉल के कर्मचारी द्वारा इस्तेमाल की गई डिस्पोजेबल प्लेट को धोया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon