Surprise Me!

चढ़ाव गांव में दो पक्षों में मारपीट-पथराव, 8 घायल, 7 गिरफ्तार

2021-03-25 7 Dailymotion

<p>शामली कें कांधला थाना क्षेत्र के गांव चढ़ाव निवासी संजीव व अजय पक्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रहीं है। बुधवार की शाम को अजय पक्ष की महिला रीना पत्नी रोहित अपने पड़ोस में हीं लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भर रहीं थी। आरोप है कि इसी बीच संजीव ने महिला को पानी भरने से मना कर दिया। महिला के विरोध करने पर हंगामा खड़ा हो गया। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए और उनके बीच जमकर मारपीट, पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंच गई और हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट, पथराव में अजय पक्ष से महिला रीना, रोहिता व मेमकला, और अजय व मुन्ना घायल हुए है, जबकि दूसरे पक्ष से संजीव, अमित व रविंद्र घायल हुए है। पुलिस ने अपनी और से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक पक्ष से मनोज, अजय, प्रवेश, रोहित व दूसरे पक्ष से संजीव, अमित व रविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon