कानपुर में DIG की स्वाट टीम ने लॉकडाउन में बेरोजगारी की मार से त्रस्त नौजवानों को फर्जी Call Centre के जरिए ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ <br /><br />किया। Police ने हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबस मॉल की छठवीं मंजिल और चुन्नीगंज में संचालित हो रहे दो Call Centre में छापा मारकर मुख्य <br /><br />आरोपी व भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस 50 Mobile , भारी मात्रा में SIM डायरी व अन्य सामान बरामद किए हैं।