Surprise Me!

शुजालपुर शांति समिति की मीटिंग में हुआ हंगामा

2021-03-27 2 Dailymotion

<p>शुजालपुर- सैयद आफताब शुजालपुर शांति समिति की बैठक को आयोजित में मंच पर भाजपा नेताओं को न बैठाने के विवाद में अफसरों व नेताओ में नोकझोंक। शांति समिति का बहिष्कार- नेता बोले अफसर व बेठक वही परम्परा बदल दी भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया एसडीओपी विजय शंकर दृवेदी की मौजूदगी में ही कांग्रेस सरकार के दौरान हुई बैठकों में कांग्रेस पार्टी के पद अधिकारीयो व बैठक में वरिष्ठ मंच पर बैठाने की परंपरा शुरू की गई, उन्ही अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा पदाधिकारी व नेताओ की उपेझा की जा रही जो गलत है।</p>

Buy Now on CodeCanyon