Surprise Me!

जनपद के सभी कलाकारों ने सरकारों के खिलाफ किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

2021-03-28 9 Dailymotion

जनपद के सभी कलाकारों ने सरकारों के खिलाफ किया सांस्कृतिक कार्यक्रम<br />#Janpad ke #Sabhi kalakaro ka #Samman <br />हमीरपुर सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में जिले के रंगमंच से जुड़े हुए कार्यकर्ताओ ने अपने अद्भुत कला के दम पर किसान , नौजवान, गरीब , मजलूम , दलित , पिछड़े, अल्पसंख्यकों के केंद्र प्रदेश सरकार के उत्पीड़न की दास्तान को अपनी कला के माध्यम से आम जन तक पहुंचने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव कमरुद्दीन, राजेश कुमार सविता, नन्दकिशिर शिवहरे , हसन खान गोलू , सलीम सिद्दीकी, विवेक यादव, मौलाना अब्दुल्लाह खान , नीरज कश्यप, युगांक मिश्रा, शिवशरण यादव, राम प्रकाश विश्वकर्मा , आमर्दन सिंह, गया प्रसाद मौजूद रहे।

Buy Now on CodeCanyon